नेपाल में कंटेनर से भारी मात्रा में अमेरिकी डॉलर और यूरो बरामद

क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता

नेपाल क्राइम ब्रांच ने 18 मार्च मंगलवार को दोपहर के समय भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की है। यह बरामदगी गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान हुई।

प्रतीकात्मक चित्र 

चीन भेजने की थी योजना

प्रारंभिक जांच के अनुसार, कंटेनर के माध्यम से भारी मात्रा में नकदी को सिंधु पोलक बॉर्डर से चीन भेजने की योजना थी। यह नेपाल में पहली बार है जब इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा पकड़ी गई है।

कंटेनर से करोड़ों की विदेशी करेंसी जब्त

नेपाल क्राइम ब्रांच के एसएसपी रमेश बस्नेत ने बताया कि जब्त किए गए कंटेनर का नंबर 1 ख 1632 था। इसमें से 3,20,385 अमेरिकी डॉलर और 13,75,000 यूरो बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत 25 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है।

कैसे पहुंची नेपाल इतनी बड़ी रकम?

अब जांच का मुख्य बिंदु यह है कि इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा नेपाल में कैसे पहुंची और इसे चीन क्यों भेजा जा रहा था।

दो आरोपी गिरफ्तार, पहचान गोपनीय

इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन उनकी पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के हित में आरोपियों की जानकारी गोपनीय रखी गई है।

रिपोर्ट: नीलू दुबे, महाराजगंज 

Categories:
Similar News

0 comments: